कैनल में बहे युवक का शव मिला

300 मीटर दूरी पर फंसा था घास में

* अनेक घंटो तक चला खोज अभियान
अमरावती/दि.20 – अमरावती जिले के तिवसा तहसील के आनंदवाडी के निकट बहनेवाले अप्पर वर्धा बांध के कैनल में गुरूवार 18 दिसंबर को सुबह एक 20 वर्षीय युवक बह गया था. शुक्रवार 19 दिसंबर को सुबह उसका शव बचाव दल ने अथक प्रयासों के बाद बरामद कर लिया. मृतक का नाम अमरावती के शोभानगर निवासी ओम अरविंद सहारे हैं.
जिला आपदा व्यवस्थापन दल ने गुरूवार को पूरा दिन खोज अभियान चलाया. अंधेरा होने के कारण इस अभियान को रोक दिया गया था. शुक्रवार 19 दिसंबर को सुबह घटनास्थल से 300 मीटर दूरी पर नहर के गाद में फंसा ओम का शव बरामद हुआ. बताया जाता है कि ओम अपने पिता के साथ तिवसा में आया था और नहर से सटकर स्थित अपने पिता की साईड पर था. ओम के पिता अरविंद सहारे यह शासकीय निर्माण ठेकेदार के पास सुपरवायझर हैं. वह गुरूवार को सुबह नहर के पास स्थित निर्माणकार्य स्थल के फोटो निकालने के लिए गए थे. नहर के बाजू से जाते समय ओम पैर धोने के लिए कैनल के तट पर गया और संतुलन बिगडने से वह कैनल में गिरने से बह गया था. तिवसा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए तिवसा के उपजिला अस्पताल भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. पिता की आंखों के सामने इकलौते बेटे की नहर में डूबने से मृत्यु होने के कारण सहारे परिवार गहरे सदमे में हैं.

 

Back to top button