चायना मांजे से युवक का गला कटा, आईसीयू में कराना पडा भर्ती

दुपहिया पर गुजर रहा युवक आया चायना मांजे की चपेट में

* सीधे गर्दन से लगकर चायना मांजे ने काट दिया गला
* मरणासन्न स्थिति में पहुंचा 26 वर्षीय सैयद सैफी हसन
* नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की उठ रही मांग
* घातक मांजे का प्रयोग करनेवालों के खिलाफ कब दर्ज होगा हत्या के प्रयास का अपराध?
अमरावती/दि.15 – ज़िले में प्रतिबंधित चाइना मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह घटित एक हादसे में सैय्यद सैफी हसन नामक 26 वर्षीय युवक चायना मांजे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे बेहद गंभीर स्थिति में वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पीटल के आईसीयू वॉर्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. साथ ही चायना मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई जा रही है. साथ ही साथ चायना मांजे का प्रयोग करनेवाले लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कब दर्ज करना शुरु किया जाएगा, यह सवाल भी पूछा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह सैयद सैफी हसन नामक युवक अपनी दुपहिया वाहन पर सवार होकर किसी काम से कहीं जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर लटक रहे चाइना मांजे ने उसके गले को जकड़ लिया, जिससे उनका गला बुरी तरह कट गया. इस घटना के तुरंत बाद घायल युवक को तत्काल अमरावती के बेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर रहने के चलते उसे आईसीयू वार्ड में रखा गया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, यह अमरावती शहर में अपनी तरह की कोई पहली घटना नहीं है. चायना मांजे पर प्रतिबंध के बावजूद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चाइना मांजे की बिक्री व उपयोग धड़ल्ले से जारी है. दुकानों पर यह मांजा बडी आसानी से उपलब्ध है और छोटे-छोटे बच्चे भी सड़कों, चौक-चौराहों और मैदानों में इसी मांजेे से पतंगबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह बेहद खतरनाक मांजा किसी बाइक सवार या उसके साथ बैठे व्यक्ति के गले में फंसकर जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे घातक मांझों की बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और निर्दोष व्यक्ति इसकी चपेट में न आए.

Back to top button