प्यार का विरोध होने पर युवती ने की आत्महत्या

राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

* मृतक युवती ने परिवार के नाम लिखा सुसाईड नोट
अमरावती/दि.24 – प्रेम प्रकरण और प्रेम विवाह को लेकर परिवार का विरोध रहने से एक 20 वर्षीय युवती ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली. 20 नवंबर की रात 9 से 10 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने शुक्रवार को तडके 3 बजे के दौरान आकस्मिक घटना दर्ज की हैं. मृतक युवती का नाम साक्षी बताया जाता हैं.
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ शहर के महावीर नगर इलाके में रहती थी. वह शहर के एक विख्यात सराफा व्यापारी के यहां काम करती थी. बताया जाता हैं कि पिछले दो सालों से उसके अकोला जिले के बोरगांव मंजू निवासी रोहन नामक 20 वर्षीय युवक के साथ प्रेम संबंध थे. युवती के इन प्रेम संबंधो के कारण परिजन चिंतित थे. इसी बीच, 15 दिन पहले लड़की के भाई को पता चला कि उसकी बहन अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने वाली है. तो भाई ने लड़की और उसके प्रेमी को समझाया. इसके बाद, लड़की पिछले 15 दिनों से सराफा दुकान में ड्यूटी पर नहीं जा रही थी. वह घर पर ही रह रही थी. इस दौरान उसने घर में किसी से बात नहीं की. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे लड़की का भाई काम के लिए घर से निकला. तब उस दिन रात करीब 9 बजे उसकी मां का फोन आया और उसने बताया कि साक्षी घर पर नहीं है. उसकी सभी तरफ तलाश शुरू की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला. पश्चात साक्षी द्बारा महाविर नगर के पास रेल पटरी पर ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या किए जाने का पता चला. मृतक युवती ने घर से बाहर निकलकर आत्महत्या करने के पूर्व एक सुसाईड नोट अपने माता-पिता और भाई के नाम लिख रखा था. जिसमें उसने परिवार के तीनों सदस्यों से माफी मांगी थी. घटना की जानकरी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल घटना स्थल आ पहुंचा. पचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button