गोंदिया में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भव्य मोर्चा

गोंदिया/दि.22 – गोंदिया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख पठाण के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय के आदेश पर भंडारा जेल भेज दिया गया है. घटना के विरोध में गोंदिया शहर में नागरिकों ने भव्य मोर्चा निकालकर शहर पुलिस थाने पर धावा बोला और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी अपील की गई.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध अश्लील हरकतें कीं और बाद में उसके घर जाकर उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 75(2), 79, 333, 115(2), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गोंदिया के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके चलते शहरवासियों ने एकजुट होकर न्याय की मांग की है.