बाजार गई युवती पर दुराचार, मामला दर्ज
चिखलदरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17 – चिखलदरा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 18 वर्षीय युवती गांव में बाजार करने के लिए गई तब एक 22 वर्षीय युवक ने उसे धमकाकर घर ले जाकर दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. आरोपी युवक का नाम रविराम रतीराम बेलसरे (22) है.
जानकारी के मुताबिक पीडिता द्बारा चिखलदरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह घटनावाले दिन अपने मामा के बेटे के साथ गांव में बाजार करने के लिए गई तब आरोपी रविराम बेलसरे ने वहां पहुंचकर पीडिता को मुंह दबाकर डराते-धमकाते हुए रिश्तेदार के घर ले गया और जबरदस्ती उस पर लैंगिक अत्याचार किया. पीडिता की शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.