दर्यापुर के युवक ने अकोला में फांसी लगाकर दी जान
पांव में जबरदस्त तकलिफ रहने के चलते था परेशान

* अकोला के गजानन हॉस्पिटल में था इलाज हेतु भर्ती
* अस्पताल के ही कमरे में खुद को लगाई फांसी
अमरावती/दि.23 – समीपस्थ दर्यापुर शहर के बनोसा परिसर में रहनेवाले अमोल कावनपुरे ने आज सुबह अकोला शहर स्थित गजानन हॉस्पिटल के वॉर्ड में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके चलते अस्पताल सहित अकोला व दर्यापुर शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बनोसा निवासी 36 वर्षीय अमोल कावनपुरे के पांव में काफी जबरदस्त तकलिफ थी. जिसके चलते वह काफी परेशान रहा करता था. साथ ही वह विगत 10 अक्तूबर से अकोला स्थित डॉ. सुनील मापारी के गजानन हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती हुआ था, परंतु इलाज के बावजूद अमोल कावनपुरे को किसी तरह की कोई राहत नहीं मिल रही थी. जिसके चलते वह और भी अधिक परेशान हो गया था. आज सुबह जब अस्पताल की नर्स अमोल कावनपुरे को दवाई देने के लिए उसके कमरे में पहुंची, तो कमरा भीतर से बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी अंदर से कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. जिसके चलते अस्पताल के स्टाफ ने जोर से धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला, तो अमल कावनपुरे फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. यह देखते ही अस्पताल में अच्छा-खासा हडकंप मच गया, जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही इसकी सूचना बनोसा परिसर में रहनेवाले अमोल कावनपुरे के परिजनों को भी दी गई. अकोला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.





