देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक धरा गया

मध्यप्रदेश से आरोपी लाया था तमंचा बेचने

* क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.4 – बडनेरा रोड स्थित नेमानी गोडाउन के पास उडानपुल के नीचे क्राईमब्रांच के दल ने बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर के समय एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर इस आरोपी के पास से देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बडनेरा शहर निवासी युवराज मुकिंदसिंग बावरी (19) है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर में क्राईम ब्रांच का दल बडनेरा थाना क्षेत्र में पेट्रोंलिंग कर रहा था तब उन्हें गोपनिय जानकारी मिली की. एक युवक बडनेरा रोड पर नेमानी गोदाम के सामने उडानपुल के नीचे बंदूक की खरीदी बिक्री करने के लिए आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने जाल बिछाकर कुछ समय बाद वहा पहुंचे युवराज बावरी को दबोच लिया. इस युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. जिसकी किमत 35 हजार रुपए बताई जाती है. पूछताछ मेें आरोपी ने बताया कि वह तिवसा तहसील के तलेगांव का रहनेवाला है. कुछ दिन पूर्व ही बडनेरा परिसर में रहने के लिए आया है. आरोपी ने यह भी बताया कि उसने यह हथियार और कारतूस मध्यप्रदेश के निमखेडी गांव से खरीदी किए थे. जिसे दोगुने दाम में बेचने के लिए वह लाया था. आरोपी को बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button