युवक पर हमला कर लूटे 1.12 लाख रुपए
जख्मी युवक जिला अस्पताल में भर्ती

* खोलापुर थाना क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज
अमरावती /दि.17– बस स्टैंड पर बड़े भाई को पैसे देने के लिए रुके युवक पर दोपहिया से आए दो युवकों ने रोहे की रॉड से हमला कर उसकी जेब से जबरन 1 लाख 12 हजार रुपए की रकम लूटने की चौंकाने वाली घटना सोमवार 15 जुलाई की दोपहर खोलापुर के बस स्टैंड के पास घटी. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक पर फिलहाल अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में उपचार शुरू है. घायल युवक का नाम यासीर अमन नईम पटेल (21, जिन्नतपुरा, दर्यापुर) है. वहीं आरोपियों में मोहम्मद अलस अब्दुल राजिक (20) और मोहम्मद अदनान मोहम्मद आरिफ (20) दोनों जिन्नतपुरा, दर्यापुर का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक यासीर अपने बड़े भाई को पैसे देने के लिए बस स्टैंड पर आया था. इसी दौरान अचानक दोपहिया पर आए मोहम्मद अलस व मोहम्मद अदनान वहां पहुंचे और दोनों आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में यासीर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शुरूवात में खोलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, परंतु उसकी हालत गंभीर रहने के कारण उसे अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. जिला सामान्य अस्पताल में पुलिस द्वारा घायल यासीर के बयान लेने के बाद लूट की यह घटना सामने आई. इस प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ लूटमारी का अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की युद्ध स्तर पर तलाश कर रही है. दर्यापुर के एडीपीओ व एलसीबी के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे ने घटनास्थल का मुआयना किया है. एलसीबी टीम ने भी स्वतंत्र जांच शुरू की है.





