विधायक सरनाईक के वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल

हादसे के चलते नागरिक भडके, चिखली में तनाव

बुलढाणा/दि.19 – अमरावती संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक किरण सरनाईक के तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक को चिखली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना के बाद नागरिक काफी संतप्त हो गए. इस कारण चिखली शहर में तनाव निर्माण हो गया था. गुरूवार 18 सितंबर को यह दुर्घटना हुई. जख्मी युवक का नाम कृष्णा नंदू लष्कर (25) है.
जानकारी के मुताबिक विधायक किरण सरनाईक की इनोवा कार तेज रफ्तार से जा रही थी. कार ने कृष्णा लष्कर नामक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. यह दुर्घटना चिखली शहर के पानगोले अस्पताल के सामने हुई. जख्मी युवक कोमा में बताया जाता है. हादसे के बाद किरण सरनाईक ने जख्मी युवक को अपने वाहन से चिखली के जवंजाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. किरण सरनाईक यह बुलढाणा राकांपा (शरद पवार गुट) के डॉ. राजेंद्र शिंगणे के घर मिलने जा रहे थे. डॉ. शिंगणे की माता प्रभावती शिंगणे का हाल ही में निधन हुआ है. नागरिकों ने विधायक और अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वाहन की गति सिमीत करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी चालक को कब्जे में ले लिया है.

Back to top button