अहिल्या नगर जिले से भागा युवक अमरावती में पकडा गया

नागपुरी गेट पुलिस ने भिंगारी पुलिस के हवाले किया

अमरावती/दि.29- मां के फटकार लगाने पर घर से भागे एक 14 वर्षीय नाबालिग युवक को अमरावती शहर में नागपुरी गेट पुलिस के दल ने सकुशल कब्जे में लेकर संबंधित पुलिस के हवाले कर दिया. यह युवक अहिल्यानगर जिले के भिंगारी थाना क्षेत्र में आनेवाले कापुरवाडी रोड गजरात नगर का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट के सहायक निरीक्षक प्रताप कुलथे आज ड्यूटी पर कार्यरत थे तब पेट्रोलिंग के दौरान टांगापडाव चौक पर 14 वर्ष की आयु का एक नाबालिग युवक भयभीत अवस्था में दिखाई दिया. उसे कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन लाया गया और हेड कांस्टेबल रूपनारायण, मंगेश बोरकर, जवान, जहीर पटवे और अमर पटेल ने उससे पूछताछ की तब उसने मुंबई का निवासी बताया. उसके घर के पत्ते बाबत पूछताछ की गई तब वह पूरा पता न बताते हुए कोई बात छूपाता रहने का संदेह पुलिस को हुआ. पश्चात उसने बताया कि वह मुंबई का नहीं अहिल्या नगर के कापुरवाडी रोड स्थित गजरात नगर का रहनेवाला हैं. जो भिंगार थाना क्षेत्र में आता है. नागपुरी गेट के थानेदार हनमंत उरलागोंडावार ने संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सहायक निरीक्षक मुलगीर को इस बात की जानकारी दी तब उन्होंने बताया कि संबंधित युवक के लापता होने की शिकायत उसकी मां ने 28 जनवरी को दर्ज की हैं. यह जानकारी मिलने के बाद भिंगार पुलिस का दल संबंधित युवक को अपने कब्जे में लेने के लिए अमरावती रवाना हो गया है.

Back to top button