टीपू सुलतान मार्केट में मध्यरात्रि को रिवॉल्वर दिखानेवाला युवक गिरफ्तार

गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई

* आरोपी से देशी पिस्टल जब्त
अमरावती/दि.16 – सोमवार मध्यरात्रि के बाद ट्रांसपोर्ट नगर के टीपू सुलतान मार्केट में दो गुट वाहन की डील को लेकर आमने-सामने आ गए थे. उस समय उपजे विवाद पर से एक-दूसरे पर रिवॉल्वर भी तानी गई थी. लेकिन पुलिस के समय पर पहुंचने से सभी लोग भाग गए थे और भारी अनर्थ टल गया था. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस के दल ने यास्मिन नगर के रहनेवाले मो. अनस मो. शकील (20 ) को गिरफ्तार कर उसके पास से मैग्जिन वाली पिस्टल जब्त की है.
बता दे कि, सोमवार की देर रात 1 बजे के दौरान टीपू सुलतान मार्केट में वाहन की डील के मामले को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए थे. दोनों गुटों ने सशस्त्र संघर्ष होने की संभावना थी. किसी ने पास की रिवॉल्वर निकालकर तानी रहने की भी चर्चा थी. ऐसे में कंट्रोल रूम को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी. पश्चात गाडगे नगर और नागपुरी गेट पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच का दल भी घटनास्थल पहुंच गया था. पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दोनों गुटों के सदस्य वहां से भाग गए थे. लेकिन कंट्रोल रूम को फोन कॉल आने के बाद पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया था. गाडगे नगर के थानेदार अतुलवर, निरीक्षक विजया पंधारे, समाधान वाठोरे के मार्गदर्शन में डीबी दल प्रमुख एएसआई जावेद अहमद, हेड कांस्टेबल भारत वानखडे, जवान राजेश गुरेले, नंदकिशोर करोची, गुलरेज खान, महेश शर्मा, रूपेश हटकर, रेशमा खडसे, पवन लाड का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब रात 10.45 बजे के दौरान गोपनिय जानकारी मिली थी. टीपू सुलतान मार्केेट के पास एक व्यक्ति मामुली कारण से पिस्टल निकालकर लोगों में दहशत निर्माण कर रहा है और वह टीपू सुलतान मार्केट के पिछे अपने दोस्तों के साथ बैठा है. पुलिस के दल ने मध्यरात्री के बाद जाल बिछाकर मो. अनस मो. शकील को कब्जे में लेकर कमर में छिपाकर रखी पिस्टल मैग्जिन के साथ जब्त कर ली. अरोपी युवक के खिलाफ 3, 25 आर्म अ‍ॅक्ट व महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है. गाडगे नगर पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button