चुनाव कार्ड से आधार लिंकिंग शिविर 11 को
अमरावती के 314 मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध

अमरावती/ दि.6 – अमरावती निर्वाचन क्षेत्रों के 314 मतदान केंद्रों पर 11 सितंबर की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चुनाव परिचय पत्र से आधार कार्ड लिंकिंग करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.
मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहकर चुनाव परिचय पत्र के साथ आधार कार्ड लिंकिंग संबंधित काम कराने में सहायता करेंगे. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता मतदान केंद्र पर अपने आधार कार्ड के साथ चुनाव परिचय पत्र के साथ लिंक करा ले. इसी तरह चुनाव परिचय पत्र को आधार कार्ड के साथ चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप इस वेबसाइड पर जाकर घर बैठे लिंकिंग कर सकते है, ऐसा आह्वान मतदाता पंजीयन अधिकारी रणजित भोसले, सहायक अधिकारी संतोष काकडे व तहसील व्दारा किया गया है.
ऐसे घर बैठे करे लिंकिंग
– https://play.google.com/store/apps/details? id=com.eci.citizen
इस लिंक पर क्लिक कर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे.
– वोटर रजिस्ट्रेशन को क्लिक करे.
– इसके बाद फार्म 6-बी को क्लिक करे
– फिर लेट्स स्टार्ट को क्लिक करे
– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले
– ओटीपी नंबर प्राप्त होने पर उसे डाले
– ओटीपी डालने के बाद वेरिफाय को क्लिक करे
– वोटर आईडी हो तो यस आई हैव वोटर आईडी यह चुने
– वोटर आईडी नंबर डाले व राज्य महाराष्ट्र चुने
– इसके बाद प्रोसिड को क्लिक करे
– अब तुम्हारा आधार नंबर डाले
– डन या कन्फर्म को क्लिक करे
– तुम्हारा आधार चुनाव परिचय पत्र से लिंक होने का मैसेज प्राप्त होगा.





