महादेवा फुटबॉल महाराष्ट्र टीम मे आरती नाचनकर का चयन

अमरावती/दि.8- इडिपेडट फुटबॉल अॅकेडमी की खिलाडी आरती नाचनकर का (महादेवा) वेस्टर्न इडिया फुटबॉल असोसिएशन(थखऋअ) मुंबई मे 14 डिसेंबर को मेसि के साथ खेलने की सधी प्राप्त की है. आरती नाचनकर इडिपेडट फुटबॉल अॅकेडमी की 14 वर्षे की खिलाडी है. इस का महाराष्ट्र राज्य टिम मे चयन हुआ. सचिव, दिनेश म्हाला ने कहा अमरावती के खिलाडी मे खुशी का वातावरण है. सभी खिलाडियों ने आरती नाचनकर का अभिनंदन किया हैं.





