अब्दुल सउद जमादार ने छोडी कांग्रेस

जिला अध्यक्ष पठान को भेजा इस्तीफा

दर्यापुर/दि.24-जिला अल्पसंख्याक सेल कांग्रेस कमेटी के दर्यापुर उपाध्यक्ष अब्दुल सउद जमादार और तनवीर इनामदार ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उपाध्यक्ष पद से राजीनामा उन्होंने जिला अध्यक्ष मुकद्दर खां पठान को भेजा है. इस्तीफे में अब्दुल सउद ने कहा कि, व्यक्तिगत कारणों से वे जिम्मेदारी छोड रहे है. पार्टी द्वारा उन पर दिखाए गए भरोसे और दिए गए अवसर के लिए वे दिल से आभारी है. भविष्य में भी पार्टी हेतु जो हो सकेगा वह सहयोग करने की उनकी कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा कि, निजी जिम्मेदारियों की वजह से वे संगठनात्मक कार्य में समय नहीं दे पाएंगे.
युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तनवीर इनामदार ने भी पद से त्याग पत्र दे दिया है. तनवीर इनामदार ने जिला अध्यक्ष पंकज मोरे को इस्तीफा सौंपा. निजी कारणों से त्याग पत्र दिए जाने की बात उन्होंने इस्तीफे में कही है. दर्यापुर में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है, जबकि पालिका में कांग्रेस की सत्ता आई है.

Back to top button