अभा मारवाडी महिला सम्मलेन ने मनाया रजत महोत्सव
विविध स्पर्धाओं का आयोजन

* शारदा मेहाडिया व सुक्षमा अग्रवाल ने निभाई निरीक्षक की भुमिका
अचलपुर/दि. 23 – स्थानीय अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मलेन ने हाल ही में रजत महोत्सव मनाया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारदा मेहाडिया मौजुद थी. इसके अलावा प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख सुषमा अग्रवाल और महिला सशक्तिरण प्रमुख सुमन चौधरी, अलका गर्ग मौजुद थी. इस समारोह में राजस्थानी क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किेया गया था, जिसका निरीक्षण शारदा मेहडिया और सुषमा अग्रवाल ने किया. इस प्रतियोगिता में सभी पारंपारिक राजास्थानी वेशभूषा में पहुंचे थे. अतिथि का स्वागत गीत फुलों से किया. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश पूजन कर की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शारदा मेहडिया का अध्यक्ष मंजू कानूनगो ने सुषमा अग्रवाल का सचिन का अनिता अग्रवाल ने स्वागत किया. इसके साथ ही अन्य अतिथियों का स्वागत मीरा ककरानिया और सरिता अग्रवाल ने किया. इस दौरान अतिथियों ने भी कार्यकारिणी का सत्कार किया.
राजस्थान क्वीन में कीर्ति गुप्ता, शारदा शर्मा, रति मिश्रा, राजश्री शर्मा, मीना अग्रवाल, उषा ककरानिया, दीक्षा कानूनगों, ज्योति मेहिडया, पूनम पटवारी, माधुरी कुलवाल, शारदा पुरोहित, गायत्री पुरोहित, सारिका ककरानिया, उमा चिंतलागें, मोहिनी मेहाडिया ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहिनी मेहाडिया और दुसरा स्थान मीना अग्रवाल ने हासिल किया. मंच संचालन दीक्षा कानूनगो ने किया. महिला सशक्त बनाने के लिए इस दुनिया में एक नारी शक्ति का उद्धव हुआ. इसके जारिए दर्शाया गया. कि नारी किसी से कम नहीं हैं. वक्त आने पर बच्चे, घर के साथ ही सारी दुनिया को भी संभाल सकती हैं. इसकी सुन्दर प्रस्तुति मयुरी ककरानिया और माही ककरानिया द्वारा की गई.
नेत्रदान व अंगदान पर प्रस्तुत नाटिका में आशा पटवारी, सीमा अग्रवाल ने बताया कि ब्रेन डेथ होने पर दिल आंखे दान व अंगदान से नवजीवन प्राप्त होता है. बाल विकास अंतर्गत मंजू पटवारी ने जन्मदिन पर 11 पौधे लगाना, मैनी पिज्जा नहीं खाना और हरी सब्जियों खाने की आदत सिखाई. इस दौरान बेटी पढाओ पर तकनीक समिति लता चौधरी ने फायदा और नुकसान बताए, वहीं संबध समन्वय समिति में कृष्णा कानूनगो ने ‘क्यों जीवन साथी का तलाश आज पहेली बार गई’ पर प्रकाश डाला. इसी प्रकार पर्यावरण समिति में सरिता अग्रवाल , संगीता अग्रवाल, मीरा ककरानिया ने आम पेड लगाव ताकी आगे पिढी को फल खाने को मिलेंगे का ज्ञानवर्धन किया इस कार्यकेम में मोना सिरोया, ज्योति रावत, मधु, पुष्पा, मीना, अलका ,संतोष, ज्योति, श्रृती, उषा, मंजू, शारदा, रोमा, संध्या, सीमा, आदि की भी उपस्थिती रही. अंत मे सभी का सीमा रावत ने आभार व्यक्त किया.





