अभिनंदन बैंक को 3 करोड 64 लाख का लाभ

कारोबार पहुंचा 627 करोड के पार

* 29 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा उत्साह से
* यू ट्यूब पर कार्यवाही का प्रसारण
अमरावती/ दि. 30– क्षेत्र की अग्रणी नागरी सहकारी बैंक अभिनंदन की 29 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा रविवार को अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में कैम्प रोड स्थित बैंक की वास्तु ‘अभिनंदन हाइट्स’ में बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई. मंच पर उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, संचालक हुकुमचंद डागा, सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकरिया, एड. गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, किरण जैन, सरला भंसाली, अरूण कडू, शंकर शिंदे, सुनील सरोदे, प्रबंधन बोर्ड के शीतल लुनावत, सीए श्रेणिक बोथरा, डॉ. रामदास उमक, प्रदीप रूणवाल, अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे.
अध्यक्ष एड. बोथरा ने बैंक की वित्त वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट रखी. उन्होंने बताया कि बैंक के कारोबार में 10 प्रतिशत से अधिक बढोत्तरी हुई है. 627 करोड का बिजनेस कर बैंक ने शुध्द लाभ 3 करोड 64 लाख कमाया है. बैंक के पास 373 करोड की एफडी है. वहीं 253 करोड से अधिक के ऋण वितरित किए गये हैं. बैंक का सीआरआर 19 प्रतिशत से अधिक है जो उसकी सुदृढ आर्थिक स्थिति बताते हैं. नेट एनपीए जीरो प्रतिशत हैं. बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय 7 करोड 85 लाख से अधिक हैं. बैेंक का नेटवर्थ 55 करोड से अधिक है. सभी आधुनिक सेवा सुविधाएं बैंक अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करवा रहा है.
वार्षिक सर्वसाधारण सभा में बैंक के मान्यवर सभासद जवाहर गांग, प्रदिप रुणवाल, सुगनचंद गांग, पन्नालाल ओस्तवाल, हिरालाल ओस्तवाल, अभिनंदन पेंढारी, दिलीप डेहनकर, डॉ. रामदास उमक, डॉ. आर.के. सिकची, डॉ. रविंद्र चोरडिया, मिलिंद चिमोटे, आर्किटेक्ट आकाश मोहता, दिपक खिवसरा, निलेश लाठिया (सीए), आर. आर. खंडेलवाल (सीए), राजेश चांडक (सीए), जितेंद्र खंडेलवाल (सीए), पी.सी. अग्रवाल (सीए), गणेश अटल (सीए), योगेश राठी (सीए), आदित्य खंडेलवाल, (सीए), गोविंद कलंत्री (सीए), राहुल पसारी (सीए), सौ. मंजू बोथरा, अनिल कोठारी, पदम देवडा, विजय भंसाली, रामेश्वर गग्गड, सिध्दार्थ बोथरा, साहेबराव दामोदरे, सुशील ओस्तवाल, मोहनलाल ओस्तवाल, माणक ओस्तवाल, सुनील जैन, अशोक कांकरिया, अमृत मुथा, नवल बोरूंदिया, मनीष पगारिया, गौतम बोरूंदिया, अरूण खंडेलवाल, डॉ. दिपक गुल्हाने, संतोष नरेडी, ऋषी शाह, धनंजय नाकिल, गौरव बंसल, अमोल गुल्हाने, अकविंद कालमेघ, सौ. माधुरी बोकरीया, राजेंद्र बुच्चा, विजय बुच्चा, हरिश खिवसरा, अ‍ॅड. मृणाल नाशिरकर, दिलीप गांधी, सुरेश मुणोत, प्रविण लोहिया, उत्तमराव बनसोड, नरेंद्र जिरापुरे आदि सहित सभासद बडी संख्या में उपस्थित रहे.

* वसुधा देशमुख का सत्कार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता वसुधा देशमुख साधारण सभा में प्रमुखता से उपस्थित थी. उनका समस्त संचालक मंडल ने शाल श्रीफल देकर स्नेहिल सत्कार किया. सभा का प्रारंभ वंदे मातरम से किया गया. वहीं सभा का समापन राष्ट्रगीत से हुआ.

* सहकारनिष्ठ और सहकार भूषण
अध्यक्ष एड. बोथरा ने अगले वित्तवर्ष में 800 करोड के बिजनेस का लक्ष्य रखा है. बैंक को लगातार बेहतर सेवाओं, सुविधाओं के लिए राज्यस्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं. इसी कडी में राज्य शासन का सहकारनिष्ठ और सहकार भूषण पुरस्कार प्राप्त होने उपलक्ष्य संचालक मंडल एवं कर्मचारी वर्ग का अभिनदंन किया गया. उसी प्रकार उत्कृष्ट खाता धारक सर्वश्री नीलकंठ बांबल, महेश तिवारी, श्रीकांत झंवर, हुजेफा गोरावाला, विपुल नदियाना, हुसेन गोरावाला, राजेंद्र छाजेड, गणेश लवटे, चंद्रकांत डवरे, नितिन मोरस्कर, रामकृष्ण गाडबैल, भानू शाह, संतोष राठी, अस्मिता राउत का सत्कार किया गया. संचालन शिवाजी देठे ने और आभार प्रदर्शन डॉ. सुरेंद्र बरडिया ने किया.

Back to top button