‘अभिनंदन हाइट्स’ का परसों सीएम के हस्ते लोकार्पण
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होगा कार्यक्रम

* पालकमंत्री बावनकुले सहित मान्यवर अतिथियों की उपस्थिति
* 27 वर्षो में 10 शाखाओं में फैला कारोबार
अमरावती/ दि. 28- अनेक पुरस्कार प्राप्त सहकारिता क्षेत्र में नाम कमा चुकी अभिनंदन अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक लि. के मुख्यालय भवन ‘अभिनंदन हाईट्स’ का लोकार्पण परसों गुरूवार 30 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के कर कमलों द्बारा होने जा रहा है. समारोह में जिले के पालकमंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक सुलभा संजय खोडके, विधायक रवि राणा, भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल मुथा, प्रसिध्द उद्योगपति, पगारिया ग्रुप के अध्यक्ष उज्वल पगारिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा करेंगे.
बैंक प्रबंधन द्बारा सर्वोत्परि तैयारी
बैंक प्रबंधन ने कार्यक्रम हेतु सर्वोत्परि तैयारी की है. बैंक के संस्थापक हुकुमचंद डागा, अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकरिया, एड. गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, अरूण कडू, सुनील सरोदे, शंकर शिंदे, सरला भंसाली, किरण जैन सभी संचालकों के साथ शिवाजी देठे, अनिल उगले और सभी कर्मयोगी इस कार्यक्रम को यशस्वी करने परिश्रम कर रहे हैं.
बैंक के हुकुमचंद डागा, नवीन चोरडिया, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग, शिवाजी देठे ने सभी निमंत्रितों से समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढाने का अनुरोध किया है. समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाने की विनती उपरोक्त संचालक मंडल और बैंक अधिकारियों ने की है.
बॉक्स
अभिनंदन बैंक की विशेषताएं
– सेवा, संचय, प्रगति इस घोषवाक्य को लेकर संपूर्ण संगणकीकृत बैंक के प्रत्यक्ष कामकाज का प्रारंभ 24 अक्तूबर 1998 को प्रभात चौक में पहली शाखा के साथ हुआ.
– बैंक का कार्यक्षेत्र समस्त महाराष्ट्र है. 10 शाखाएं और मुख्य कायार्र्लय है.
– 31 मार्च 2025 को बैंक का नेटवर्थ 50.03 करोड, डिपॉजिट 373.77 करोड, ऋण 253.97 करोड, कुल बिजनेस 627.74 करोड, सीडी रेशो 68%, सीआरएआर 19.49 %, लाभ 5.69 करोड, ग्रॉस एनपीए 0.14% और नेट एनपीए 0% है.
– भारतीय रिजर्व बैंक के मापदंडों अनुसार बैंक निरंतर एफएसडब्ल्यूएम श्रेणी में हैं. यह श्रेणी आर्थिक रूप से समर्थ और श्रेष्ठ प्रबंधन वाली संस्था को दी जाती है.
– सहकार से समृध्दी की ओर कदम बढाते हुए बैंक ने तकनीक का उपयोग कर उत्कृष्ट सेवा सुविधा देते हुए आज के दौर की मांग के अनुरूप मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, क्यूआर कोड, एटीएम, पीओएस, एनएसीएच, सीटीएस आदि डिजिटल सेवाएं उपलब्ध की है.
– उत्कृष्ट कामकाज के लिए महाराष्ट्र सरकार के ‘सहकार निष्ठ ’ और ‘सहकार भूषण’ दो महत्वपूर्ण अवार्ड महामहीम राज्यपाल और सहकारिता आयुक्त एवं निबंधक के शुभ हस्ते प्राप्त हो चुके हैं.
– बैंक को प्रतिवर्ष विदर्भ, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के बैंकों के असो. और फेडरेशन द्बारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को बैंक अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करती रही है.
– बैंक नियमित रूप से आयकर अदा करती है. अब तक 21 करोड 9 लाख रूपए आयकर का भुगतान अभिनंदन बैंक देश की तिजेारी में कर चुकी है.
– कैम्प परिसर में 4 जून 2021 को अभिनंदन हाईट्स का भूमिपूजन संस्थापक हुकुमचंद डागा के हस्ते किया गया. आज 22 हजार वर्गफीट के कुल निर्माण के साथ 5 मंजिला भवन तैयार है. स्थापना से लेकर आज तक बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन निर्विरोध होता आया है.
पीएम, सीएम फंड में सहायता
कोरोना महामारी दौरान अभिनंदन बैंक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख से अधिक की रकम जमा करवाई. बैंक के सामाजिक उपक्रम समय- समय चलते हैं और रक्तदान शिविर से लेकर विविध स्वास्थ्य जांच, जनजागृति और प्रोत्साहन शिविर के आयोजन बैंक ने सफल किए हैं.





