अभिनंदन पेंढारी श्री दिगंबर जैन महासमिति के विदर्भ प्रमुख नियुक्त

अमरावती/दि.15-श्री दिगंबर जैन महासमिति जैन समुदाय में देश भर में कार्यरत एक गैर-लाभकारी संस्था है. इस समिति के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, सरकार की अल्पसंख्यक योजना का लाभ गरीबों तक पहुँचाने और इस योजना को सभी तक पहुँचाने का प्रयास, महिलाओं का सर्वांगीण विकास, जैन धर्म का प्रचार-प्रसार, समाज की एकता के लिए प्रयास, देशहित में कार्य, समाजसेवा के कार्य, वृक्षारोपण, नेत्रदान, रक्तदान, पशु-पक्षी संरक्षण अभियान, छोटे बच्चों के लिए संस्कार शिविर आदि निरंतर जारी हैं. हाल ही में नागठाणा में श्री 108 आचार्य सुवीरसागरजी महाराज के सानिध्य में इस संस्था की राज्यस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में अमरावती के सामाजिक कार्यकर्ता और जैन समुदाय के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी अभिनंदन पेंढारी को विदर्भ विभाग प्रमुख चुना गया. श्री 108 आचार्य सुवीरसागरजी महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया और दिगंबर जैन महासमिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी और महासचिव प्रशांत मानेकर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया और सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. अभिनंदन पेंढारी पिछले 40 वर्षों से जैन समाज के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कई संगठनों में विभिन्न पदों पर काम किया है और सभी क्षेत्रों में उनका व्यापक जनसंपर्क है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, संगठन ने विश्वास के साथ उन पर यह जिम्मेदारी सौंपी है और मुझे विश्वास है कि वह इस कार्य को अच्छी तरह से करके इस पद के साथ न्याय अवश्य करेंगे. उनकी नियुक्ति पर सभी स्तरों पर बधाई दी जा रही है. इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button