अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल ने मनाया सांसद वानखडे का जन्मदिन

अमरावती/दि.4-अमरावती लोकसभा क्षेत्र के सांसद बलवंतराव वानखड़े का जन्मदिन अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल द्वारा मनाया गया. अमरावती कांग्रेस भवन में अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल ने सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, पुरुषोत्तम मुंदड़ा, महेंद्र देशमुख, प्रो. राधेश्याम यादव, सुरेश रतावा, अरुण बनारसे, संजय शिरभाते, अनिल सुराणा, प्रभा आवारे ने सांसद बलवंतराव वानखड़े का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया. अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल के सदस्यों ने सांसद बलवंतराव वानखडे के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.





