शिवजयंती निमित्त सोमेश्वर महादेव का अभिषेक
छत्रपति शिवाजी महाराज समिति का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त ऐतिहासिक परकोटे के भीतर पुरानी अमरावती में छत्रपति शिवाजी महाराज समिति, भाजीबाजार की ओर से पुरातन सोमेश्वर मंदिर में भगवान महादेव का अभिषेक किया गया. कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए इस वर्ष भव्य शोभायात्रा भी रद्द की गई थी.
इस अवसर पर समिति संयोजक सुधीर बोपुलकर, रा.स्व. संघ के अमरावती महानगर कार्यवाह श्याम निलकरी, सोमेश्वर नगर कार्यवाह नितीन कोलेश्वर, महानगर प्रचारक गोपाल सोनकुसरे, भाजपा अंबा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, सिमेश श्रॉफ, अभिनव हिरुलकर, मयुर दोडके,सुमित अनासाने,गोलू बुटे, राहुल पंधे, नितीन अनासाने, सोमेश इंगोले, राहुल गौड, गौरव अनासाने उपस्थित थे.





