अमरावती के विकास हेतु करीब हजार करोड रुपए!

सीएम फडणवीस की मौजूदगी में हुई बैठक

* मनपा क्षेत्र के विकास हेतु कई मुद्दों पर हुई चर्चा
* विधायक राणा व खोडके दंपति रहे विशेष तौर पर उपस्थित
* नगर विकास के अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों की भी रही हाजिरी
अमरावती/दि.12 – नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतसत्र दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान मंडल का कामकाज खत्म होने के उपरांत अमरावती मनपा क्षेत्र के विकास हेतु अपने दालान में एक विशेष बैठक बुलाई. जिसमें अमरावती शहर में किए जानेवाले विविध विकास कामों के लिए करीब एक हजार करोड रुपयों के कामों को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, बडनेरा के विधायक रवि राणा व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके सहित नगर विकास विभाग के अधिकारी व अमरावती शहर भाजपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इस बैठक के संदर्भ में विधायक रवि राणा द्वारा दैनिक अमरावती मंडल को विशेष रुप से फोन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि, अमरावती शहर के तेजी से हो रहे विस्तार और मनपा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रिहायशी कॉलोनियों के हो रहे विकास को ध्यान में रखते हुए सीएम फडणवीस ने मनपा की सीमा से दो किमी दूरी तक 500 करोड रुपए की लागत से डीपी रोड बनाने को मंजूरी दी है. साथ ही पेरी-फेरी रोड का भी विकास किया जाएगा. इसके अलावा मनपा मुख्यालय की मौजूदा जगह पर ही डेढ एकर क्षेत्रफल में करीब सौ करोड रुपयों की लागत से मनपा मुख्यालय की नई इमारत को बनाने हेतु बैठक में मंजूरी दी गई है. इसके अलावा छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा करने के लिए 20 करोड रुपए और राजकमल रेलवे पुुल के लिए 17 करोड रुपए की निधि आवंटित करने के लिए भी स्वीकृती दी गई है. विधायक राणा के मुताबिक महारेल एक तरह से महाराष्ट्र सरकार का ही उपक्रम है. जिसके साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी द्वारा राजकमल रेलवे पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत 17 करोड रुपए की लागत से रेलवे पटरी के उपर वाले हिस्से को महारेल द्वारा बनाया जाएगा. वहीं अप्रोच रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी के जरिए राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी बताया कि, इस बैठक में नेहरु मैदान को जस का तस रखने का निर्णय लिया गया. वहीं नेहरु मैदान में टाउन हॉल वाली जगह पर नागरिकों की सुविधा के लिहाज से नए टाउन हॉल के निर्माण को मंजूरी दी गई. इसके अलावा जलजीवन मिशन एव भूमिगत गटर योजना के पुराने प्रलंबित पडे कामों के साथ-साथ नए कामों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा विधायक रवि राणा ने यह दावा भी किया कि, बैठक में उपस्थित सीएम फडणवीस तथा दोनों डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार ने भानखेडा रोड पर विकसित किए जा रहे हनुमान गढी के 223 करोड रुपए की लागतवाले प्रारुप को देखा और वे काफी प्रभावित भी हुए. जिसके चलते जल्द ही हनुमान गढी को तीर्थक्षेत्र का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा

Back to top button