लुटपाट के फरार आरोपी गिरफ्तार
भातकुली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.22 – पिकअप मालवाहक वाहन लेकर दर्यापुर से भातकुली मार्ग से अमरावती आते समय 19 जुलाई की शाम पेढी नदी के पुल के पास चालक फिरोज खान को दो मोटर साइकिल पर सवार पांच लूटेरों ने बेरहमी से पिटकर लूट लिया था. इस प्रकरण में पुलिस ने कुछ ही घंटे में अरबाज खान और सलमान अहमद अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन आरोपी फरार थे. इन तिनों आरोपियों को भातकुली पुलिस के दल ने अमरावती के लालखडी परिसर से सोमवार 21 जुलाई की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहरूख खान कासम खान (32) , शेख जुनेद उर्फ राजा शेख युसूफ (24) और अमीन खान आशीक खान (22) है.
पांचो लूटेरों ने चांदुर बजार निवासी फिरोज खान सरफराज खान को पिकअप वाहन रोककर डरा धमकाकर लुट लिया था. बेरहमी से पिटने के बाद उसके पास से 19 हजार 400 रुपए लूट लिए थे. लूटेरे फरार होने के बाद फिरोज खान ने भातकुली थाने में शिकायत दर्ज की थी. क्राईमब्रांच के दल ने अमरावती के गवलीपुरा निवासी अरबाज खान और सलामन अहमद को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन आरोपी फरार थे. भातकुली के थानेदार रवींद्र राजुलवार , जमादार सुनील पटेल, प्रशांत यादव, जवान विवेक मोहोड, गौरव पुसदकर, आशीष बांगडे, अशोक सुने ने की.





