प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं अबू आझमी
सीएम फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

नागपुर/दि.23 – समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आझमी द्वारा पंढरपुर जानेवाली वारी को लेकर कहा गया कि, वारी की वजह से रास्ते जाम हो जाते है. लेकिन मुस्लिम समाज कभी कोई शिकायत नहीं करता, लेकिन यदि मुस्लिमों द्वारा सडक पर नमाज पढी जाए तो तुरंत शिकायते शुरु हो जाते है. इस विवादास्पद बयान को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अबू आझमी की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि, केवल प्रसिद्धी में बने रहने के लिए अबू आझमी द्वारा ऐसे बयान दिए जाते है. लेकिन अबू आझमी प्रसिद्धी व प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि, सपा विधायक अबू आझमी हमेशा ही अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब का उदात्तीकरण करते हुए औरंगजेब को बेहतरीन शासक बताया था. जिसके बाद राजनीति अच्छी-खासी गरमा गई थी. वहीं अब विधायक आझमी ने वारी के संदर्भ में विवादास्पद बयान दिया है. जिससे एक नया विवाद शुरु होने की संभावना है. जिस पर प्रतिक्रिया मांगने पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, अबू आझमी को विवादास्पद बयान देने की आदत है, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रसिद्धी मिल सके. लेकिन अबू आझमी किसी भी तरह की प्रसिद्ध के लायक नहीं है. अत: वे (फडणवीस) आझमी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.
क्या कहा था आझमी ने?
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आझमी ने आज ही सोलापुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए वारी के संदर्भ में विवादास्पद वक्तव्य देते हुए कहा कि, आज तक किसी भी मुस्लिम व्यक्ति ने किसी भी धर्म के उत्सव सडकों पर मनाए जाने को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं की. परंतु जब मस्जिद के भीतर जगह पूरी तरह से भर जाती है और कुछ मुस्लिम समाजबंधुओं द्वारा मात्र 5 से 10 मिनट तक मस्जिद के बाहर सडक पर नमाज पढी जाती है तो कुछ लोगों को काफी दर्द होने लगता है. ऐसे समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है कि, सडक पर नमाज अदा करनेवालों के पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद मुस्लिमों ने कभी भी वारी जैसे आयोजनों का कोई विरोध नहीं किया.





