अवैध शराब व्यवसायी के घर छापा मारने गए पुलिस दल से गालीगलौच

सरकारी काम में बाधा निर्माण करनेवाले महिला और युवक गिरफ्तार

* आसेगांव थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.18 – आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के येसूर्णा गांव में अवैध शराब व्यवसायी के यहां छापा मारने गए पुलिस के दल के साथ गालीगलौच कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देनेवाले एक महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जमीर खां सुलतान खां पठान (27) और एक महिला है.
जानकारी के मुताबिक आसेगांव के पुलिस उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर के नेतृत्ववाले दल को जानकारी मिली थी कि जमीर खां सुलतान खां पठान (27) नामक युवक अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने येसूर्णा गांव पहुंचकर उसकी तलाश की तब वह थैली में देशी शराब की बिक्री करता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही वह थैली छोडकर घर भाग गया. थैली से 15 नग देशी शराब की बोतल बरामद हुई. जिसकी कीमत 1500 रुपए है. पुलिस ने आरोपी को घर से बाहर बुलाया तब उसने चिखते हुए पुलिस के साथ गाली गलौच की और एक महिला ने प्रतिकार किया और मारने के लिए पुलिस की तरफ दौडी. दोनों ने खुद का नुकसान कर पुलिस को फंसाने की धमकी दी. शासकीय काम में दुविधा निर्माण करनेवाले महिला और जमीर खां के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 132, 352, 351 (2), 3 (5) व महाराष्ट्र शराब बंदी कानून 65 (ई) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button