शादी का प्रलोभन देकर अत्याचार
अंजनगांव तहसील की घटना

अमरावती/दि.5 – एक 25 वर्षीय युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया. 9 दिसंबर 2019 से 1 नवंबर 2025 के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में अंजनगांव सुर्जी तहसील के रहमापुर पुलिस ने कापुसतलनी निवासी अभिषेक तायडे (26) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे 3 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है.
25 वर्षीय पीडिता की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. उसे शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर लैंगिक अत्याचार किया गया. पीडिता ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तब आरोपी अभिषेक तायडे ने शादी से इनकार कर दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





