गालियां दी इसलिए शोएब को मार डाला
आज सभी आरोपियों को फिर अदालत में पेश करेंगे

प्रतिनिधि/ दि.२२ धारणी – हमाली का काम करने वाले कुछ दोस्तों ने रविवार की रात एक दोस्त का जन्मदिन मनाया. इस दौरान एक दोस्त ने गालियां दी. इस बात से गुस्से में आकर दूसरे दोस्त ने लोहे के पाइप से सिर फोडकर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना धारणी के टिंगरया रोड स्थित मुरली खटवाणी के गोदाम के पास रविवार रात करीब १० बजे घटी. इस मामले में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.अदालत ने दो दिन पुलिस कस्टडी के आदेश दिए. इस दौरान आरोपियों ने कबुल किया कि मृतक ने गालियां दी थी. इस वजह से उसे मार डाला. पीसीआर खत्म होने के कारण आज फिर आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. सैयद शोएब सैयद शहीद (१७ टिंगरया रोड) यह दोस्तों के हमले में मरने वाले युवक का नाम है. मुख्य आरोपी संदीप झारे के साथ लखन कालु दारसिंबे, सूरज भैयालाल दारसिंबे, संजू लुकराम शेलेकर, राजेंद्र राजू दारसिंबे, राकेश राजू दारसिंबे, लाडखी कालू दारसिंबे, मंगराये भैयालाल दारसिंबे इन आठ लोगों के खिलाफ मृतक की मां सईदा बी की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि रविवार की रात सैयद एक दोस्त के जन्मदिन में जा रहा है, ऐसा घर के लोगों को बताकर निकला था. कुछ देर बात घर के लोगों को सैयद का विवाद हुआ ऐसी जानकारी मिली तब शोएब को घर लाया गया मगर रात ११ बजे के बाद शोएब ने घर के सदस्यों को बताया कि मैं दादी के यहां सोने जा रहा हूं, ऐसा कहकर घर के बाहर निकला. उसके बाद हुए विवाद में संदीप झारेकर व उसके मित्रों ने शोएब पर लोहे की रॉड व लकडी के डंडे से हमला किया. जिसमें शोएब गंभीर रुप से घायल हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही घर के सदस्य घटनास्थल पहुंच. उसके बाद शोएब को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और रात के समय ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई लोहे की रॉड व डंडे बरामद किए. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने हत्या करने का अपराध कबुल कर लिया है.





