यशोदा नगर में युवक के साथ हुआ हादसा

खून से लथपथ रास्ते पर पडा मिला युवक

* इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमरावती/दि.19 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर चौक में खंडेलवाल पेंट हाऊस नामक दुकान के सामने एक युवक सडक हादसे का शिकार हो गया, जो रात के समय सडक के किनारे खून से लथपथ पडा हुआ दिखाई दिया. जिसकी ओर ध्यान जाते ही परिसर के लोगों ने उसे इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. इसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तुरंत युवक का बयान दर्ज करने इर्विन अस्पताल पहुंचा, परंतु युवक की स्थिति गंभीर रहने के चलते अब तक उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया. इसकी वजह से अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई और यह भी पता नहीं चल पाया कि, आखिर उसके साथ सडक हादसा घटित कैसे हुआ. ऐसे में अब पुलिस द्वारा उस युवक की स्थिति में सुधार होने की प्रतीक्षा की जा रही है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीती शाम उन्हें इर्विन अस्पताल से एक युवक को गंभीर स्थिति में इलाज हेतु भर्ती किए जाने के बारे में सूचित करते हुए बताया गया कि, उक्त युवक यशोदा नगर परिसर में सडक किनारे घायल पडा हुआ था. जिसे परिसर में रहनेवाले कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. यह जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत अस्पताल पहुंचा, परंतु उक्त युवक गंभीर स्थिति में रहने के चलते फिलहाल किसी से कोई बातचीत करने की हालत में नहीं है. जिसकी वजह से यह पता नहीं चल पाया कि, उक्त युवक कौन है, कहां रहता है और उसके साथ क्या घटित हुआ. ऐसे में अब पुलिस उस युवक की स्थिति में सुधार होने की प्रतीक्षा कर रही है. ताकि, उसके बाद उक्त युवक का बयान दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सके.

Back to top button