भंडारा और हरिसाल में दुर्घटना, दो की मौत

तेज रफ्तार से लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हो रही दुर्घटना

अमरावती /दि.21 – अमरावती जिले के धारणी और अंजनगांव सुर्जी तहसील में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. जिले में यह सडक हादसे वाहन चालकों द्बारा तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाने के कारण घटित हो रहे है.
जानकारी के मुताबिक, अंजनगांव सुर्जी जिले के भंडारा गांव के पास 18 जुलाई को सुबह 11 बजे के दौरान दुपहिया सडक पर खडे ट्रक से भीड गई. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक दिलीप चंदू गुलेरे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक युवक अकोट तहसील के खिरकुंड गांव का रहनेवाला बताया जाता है. इसी तरह की एक अन्य घटना धारणी से हरिसाल मार्ग पर घटित हुई. लवादा ग्राम निवासी रामेश्वर हिरालाल मावस्कर (40) नामक युवक अपनी दुपहिया से जा रहा था. उसने अपने वाहन पर कुछ साहित्य थैली में लटकाकर रखा था. सुरूंग नाले पर से जाते समय उसकी दुपहिया का हैंडल न मुडने से दुपहिया नाले में गिर गई. इस हादसे में रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले धारणी और बाद में अमरावती रेफर किया गया. लेकिन हालत चिंताजनक रहने से उसे नागपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. धारणी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button