वाशिम जिले में समृध्दी महामार्ग पर हुई दुर्घटना
भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

* चालक को नींद की झपकी आने से कार हुई अनियंत्रित
* पुणे से नागपुर की ओर लौट रहा था जयस्वाल परिवार
* मृतकों में जयस्वाल परिवार की तीन महिलाओं व एक पुरूष का समावेश
* हादसे में कारचालक हुआ गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
वाशिम/ दि.4- वाशिम जिले से होकर गुजनेवाले समृध्दी एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में नागपुर जिले के उमरेड निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाओं व एक पुरूष का समावेश है. मृतकों की शिनाख्त वैदेही जयस्वाल (25), माधुरी जयस्वाल (52), संगीता जयस्वाल (55) तथा राधेश्याम जयस्वाल (67) के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में वाहन चालक चेतन हेलगे (25) गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जयस्वाल परिवार के चारों सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामील होने के लिए पुणे गए थे. जहां से वे गुरूवार को अपनी कार में सवार होकर नागपुर की ओर वापीस लौट रहे थे. रात 8 बजे के आसपास जयस्वाल परिवार की कार जैसे ही समृध्दी एक्सप्रेस वे से होती हुई वाशिम जिले से होकर गुजर रही थी, तभी अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण छुटने और कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे रोड डिवायडर से टकरा गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से चकनाचूर हो गया. साथ ही जयस्वाल परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा पंचनामा करते हुए चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. साथ ही हादसे में बुरी तरह घायल कार चालक चेतन हेलगे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समाचार लिखे जाने तक इस हादसे की वजह स्पष्ट नहीें हो पाई थी. परंतु पुलिस द्बारा अनुमान जताया गया है कि या तो कार की रफ्तार काफी अधिक थी. या फिर कार चालक को नींद की झपकी आ गर्ई. जिससे कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.





