वाशिंबा के पास हाईवे पर दुर्घटना
टायर फटने से कार पलटी, दंपति की मौत

* पांच अन्य बुरी तरह घायल
अकोला/दि.29 – बोरगांव मंजू राष्ट्रीय हाईवे पर नए बाईपास पॉइंट वाशिंबा के पास आज तडके दौडती कार का टायर फटने से भयंकर दुर्घटना हो गई. हादसे में महिला सहित दो लोगों की जान चली गई. मृतकों में खुशरंग भिलुजी मायवाड (50) और उनकी पत्नी अनिता खुशरंग मायवाड (48) का समावेश है. पांच अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. उन्हें अकोला के अस्पताल में दाखिल किया गया है.
जानकारी के अनुसार नाशिक से बैतूल मध्य प्रदेश लौटती यात्रा कर रही कार एमपी-48/झेडएच-4822 में कुल 7 प्रवासी यात्रा कर रहे थे. उनमें मोनू मुरली हारोले, शिवा मुरली हारोले, रोहित खुशरंग मायवाड, बामी मायवाड, अनिता खुशरंग मायवाड और खुशरंग मायवाड का समावेश रहा. उपरोक्त घटनास्थल पर कार का बाईं ओर का टायर फट गया. जिससे अनियंत्रित कार सडक से नीचे 10 फीट गहरे उलट गई. कार में सवार खुशरंग और अनिता की घटनास्थल पर ही जान चली गई.
खेतों में काम कर रहे लोग गजानन देशमुख, गजानन तिडके, नितिन बोपुलकर और अन्य किसान तुरंत दुर्घटनाग्रस्त वाहन की और दौडे. उन्होंने घायलों की मदद की. जानकारी मिलते ही हेकां प्रमोद डोईफोडे, किशोर सोलंके, शुभम फलके, ज्ञानेश्वर जामोदे मौके पर पहुंचे. कार से घायलों को निकालकर अकोला जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी को काफी चोटे आई है.





