पंढरपुर से लौट रहे वारकरियों की बस के साथ हादसा

हादसे में 30 से अधिक वारकरी घायल

बुलढाणा/दि.7- पंढरपुर से दर्शन कर लौट रहे वारकरियों से भरी एक एसटी बस का चिखली के पास महाबीज कार्यालय के सामने भीषण एक्सीडेंट हो गया. आज 7 जुलाई की सुबह लगभग 2 बजे हुई इस दुर्घटना में बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 30 से अधिक वारकरी घायल हो गए. घायलों को तुरंत चिखली और बुलढाणा के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, खामगांव आगार की एमए 40 वाय 5830 नंबर की यह बस पंढरपुर से 52 वारकरियों को लेकर लौट रही थी. चिखली के पास महाबीज कार्यालय के सामने बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 30 से अधिक वारकरी घायल हुए हैं, जिनमें से 10 से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और बचाव कार्य में जुट गए. चिखली पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु किया. सुबह के अंधेरे में कई लोगों ने घायलों की मदद की. इस घटना के बाद वारकरियों में डर का माहौल है, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई. उनका कहना है कि चालक को नींद आ गई थी. यात्रियों ने मांग की है कि प्रशासन को ऐसी बसों के रख-रखाव और चालकों की सतर्कता पर ध्यान देना चाहिए.

Back to top button