चेक अनादर मामले में आरोपी बरी

अमरावती/दि.7 -यहां के स्थानीय कोर्ट ने चेक अनादर के मामले में आरोपी प्रमोद वांदे, साईनगर अमरावती को बरी किया. उक्त आरोपी ने फिर्यादी कॉसमास बैंक से कर्ज लिया था और उन्हें चेक दिया था. वह चेक आगे चलकर बाउंस हुआ था. कोर्ट ने बैंक की शिकायत व केस खारिज कर दिया. आरोपी का बचाव एड.देवीदास पहलजानी ने किया.





