ऑनलाइन रुपए चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
सफर के दौरान चुराये मोबाइल के सहारे निकाले थे रुपए

83 हजार का माल बरामद
ग्रामीण अपराध शाखा व वरुड पुलिस की कार्रवाई
अमरावती-/ दि.27 नागपुर से वरुड वापस लौटते समय शिकायतकर्ता का मोबाइल चोरी हो गया. उस मोबाइल के सहारे अज्ञात व्यक्ति ने बैंक खाते से 86 हजार 500रुपए निकाल लिये थे. इस मामले की तहकीकात करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा व वरुड पुलिस ने नागपुर के फलराज बघेले नामक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी के पास से नगद, तीन मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामग्री ऐसे कुल 83 हजार रुपए का माल बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए वरुड पुलिस थाने के हवाले किया. इस मामले की तहकीकात खुद थानेदार प्रदीप चौगांवकर कर रहे है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 2 जुलाई के दिन नागपुर से वरुड लौट रहा था. रास्ते में उसका मोबाइल लापता हो गया. अज्ञात आरोपी ने मोबाइल का उपयोग कर एचडीएफसी बैंक खाते से 86 हजार 500 रुपए खुद के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर लिया. इसकी शिकायत पर वरुड पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 420, 403, सहधारा 66 (क)(ड), सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने गहन तहकीकात शुरु की. जिसके आधार पर पुलिस ने फलराज नत्थुलाल बघेले (28, प्लॉट नंबर 58/ए, हिंगणा रोड, निशा गोसावी क्लिनिक के पास, जोशी ले-आउट सुभाष नगर, राणा प्रताप नगर, नागपुर, ह.मु. पाटनी टाउन फैक्टरी, नागपुर) को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से नगद 47 हजार रुपए 6 हजार रुपए का सैमसंग मोबाइल, 3 हजार रुपए रियलमी मोबाइल, 30 हजार रुपए का लैपटॉप, 7 हजार रुपए का सैमसंग मोबाइल ऐसे कुल 80 हजार रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक, अपर पुलिस अधिक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर, सायबर सेल के निरीक्षक वी. डी. पावरा, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे, सागर धापड, चेतन गुल्हाने, रितेश वानखडे, सारिका चौधरी, वरुड के उपनिरीक्षक धिरज राजुरकर, दीपक दलवी, विनोद पवार, रविंद्र धामोरकर, राजू चव्हाण, सचिन भाकरे के दल ने की.





