दो तेजधार तलवारों के साथ आरोपी बंदी

एलसीबी की पूर्णानगर में कार्रवाई

अमरावती/दि.21– त्यौहारों के सीजन में एलसीबी ग्रामीण ने पुुलिस अधिक्षक विशाल आनंद के निर्देशों का पालन करते हुए गुंडा तत्वों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रखा हैं. इसी कडी में 20 सितंबर को गोपनीय जानकारी के आधार पर पूर्णानगर आसेगांव पूर्णा में आरोपी के घर छापा मारकर दो तेजधार तलवारें जप्त कर आरोपी अजय सुभाष वानखडे को बंदी बनाया हैं. जप्त तलवारों की कीमत 5 हजार रुपये आकी गई हैं. पूर्णानगर थाने में अपराध दर्ज कर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 भी लगाई हैं. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे, सहायक निरीक्षक सचिन पवार, अमलदार युवराज मानमोठे, रवीन्द्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, सांताराम सोनोने, प्रशांत राजस ने की.

 

Back to top button