ऑनलाइन फ्रॉड का आरोपी मध्यप्रदेश से दबोचा
व्यापारी से की थी दो लाख की ठगी

* परतवाडा पुलिस की सफलता, चेक-पास बुक जब्त
अमरावती/ दि. 3 – परतवाडा थाना अंतर्गत सिविल लाइन निवासी व्यापारी के साथ तनिष्क कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन रूप से 199999 रूपए की ठगी करनेवाले आरोपी को पुलिस मध्यप्रदेश के गांव से दबोच ले आयी है. आरोपी का नाम रामकिसन कनिराम सोलंकी (32, चिखली सौध्या शाजापुर ) है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही व्यापारी प्रदीप कराले की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318 (4) और सूचना तकनीकी अधिनियम धारा 66 (क), 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया.
पुलिस निरीक्षक सुरेश म्हस्के, उपनिरीक्षक दर्शन दिकोंडवार, अजीत राठोड, कॉ.रोशन लकडे, कॉ. विनोद सूर्यवंशी ने उक्त आरोपी को दबोचा. आगे की जांच पडताल थानेदार म्हस्के कर रहे हैं.
* तकनीकी जांच से संभव
आरोपी रामकिसन सोलंकी तक पुलिस अमरावती सायबर थाने की मदद से पहुंची. तकनीकी जांच के कारण आरोपी का लोकेशन खोजकर जांच अधिकारी दर्शन दिकोंडवार के दल ने घर से ही आरोपी को दबोचा. आगे की कार्रवाई चल रही है. आरोपी से बैंक पास बुक और चेक बुक जब्त किए गये. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और अपर अधीक्षक पंकज कुमावत तथा एसडीपीओ माधवराव गरूड के मार्गदर्शन में ऑनलाइन फ्रॉड के आरोपी को दबोचा गया.





