अचलपुर में सबसे अधिक तथा धारणी व नांदगांव खंडे. में सबसे कम मतदान केंद्र

अमरावती /दि.20 – जिले की 10 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों में होनेवाले चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 155 वॉर्डों में 418 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिन पर 1,840 चुनाव कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इस बार अचलपुर में सर्वाधिक 112 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. जबकि धारणी और नांदगांव खंडेश्वर में सबसे कम 17-17 बूथ बनाए गए है. मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया, रैंप और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि, सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुका है.
* 621 कंट्रोल यूनिट व 1,242 बैलेट यूनिट की व्यवस्था
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने 621 कंट्रोल यूनिट और 1,242 बैलेट यूनिट सुरक्षित रुप से संबंधित केंद्रों तक पहुंचाने की तैयारी की है. मतदान पूरा होते ही मशीनें वापस मुख्यालय में सुरक्षित जमा कराई जाएगी.
पालिका-पंचायत प्रभाग वोटर मानवबल कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट मतदान केंद्र
अचलपुर 20 99659 492 144 288 112
अंजनगांव सुर्जी 14 46620 228 72 144 52
वरुड 13 40890 200 63 126 45
दर्यापुर 12 36571 172 55 110 39
मोर्शी 12 32874 176 56 112 40
शेंदूरजना घाट 10 18793 96 35 70 22
धामणगांव रेलवे 10 18124 92 34 68 21
चिखलदरा 10 3365 44 21 42 10
चांदुर बाजार 10 18790 92 34 68 21
चांदुर रेलवे 10 18126 96 35 70 22
नांदगांव खंडेश्वर 17 12039 76 36 72 17
धारणी 155 359056 1840 621 1242 418





