आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

अमरावती/दि.4-वर्तमान युग के धनवंतरी आचार्य बालकृष्णजी का जन्मदिन चांगापुर हनुमान मंदिर, वलगांव, अमरावती में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर अनिलकुमार सुगनचंद नरेड़ी अग्रवाल परिवार द्वारा तथा श्री वल्लभ लड्ढा सेवा ट्रस्ट एवं राजस्थानी हित कारक मंडल अमरावती द्वारा आयोजित संगीत में सुंदरकांड पर लगभग 1500 लोगों ने उपस्थित होकर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी योगेश राठी आचार्यजी के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया.
इस अवसर पर 800 से हजार वर्षों का औषधि युक्त वितरण किया गया और विविध प्रकार की जड़ी बूटियां का मार्गदर्शन पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट महिला पतंजलि योग समिति पतंजलि किसान सेवा समिति युवा भारत द्वारा बताया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आचार्य जी के जीवन और कार्यों के बारे में चर्चा की और उनके योगदान को याद किया. इस अवसर पर आयुर्वेद और योग के महत्व पर भी चर्चा की गई और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया. आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आचार्य जी के प्रति अपनी आभार और सम्मान व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन में स्वस्थ और सुखी जीवन जीने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में विविध समाज के मुख्य पदाधिकारी अतिथिगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, रामेश्वर गग्गड, लप्पीभैया जाजोदिया, श्याम लड्ढा, प्रमोद भारतीय, सुरेश जैन, कमलकिशोर मालानी, प्रा. जगदीश कलंत्री, सुरेश साबू, संजय राठी रतावा, विजय अग्रवाल, नरेश डागा, शैलेश सोनी, राजेश राठी, वलगांव पतंजलि प्रभारी मोहन जोशी और उनकी टीम बहुत सहकार्य किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय काने, अरविंद भूगल ज्ञानेश्वर सायरे, प्रमोद बोबडे, संजय शर्मा, सुधीर आसटकर, रतिलाल सातपुते, अशोक बेन्दे, सारिका वासनिक, कल्पना शेट्टे, डॉ. वंदना पराते, अविनाश वासनिक, अक्षय धानोरकर, सुधीर, सचिन जोशी, लीलाधर पाटिल, श्रीराम खापरे, हिमांशु, चेतन गिरी, अग्रवाल समाज के सभी मान्यवर अतिथिगण इस कार्यक्रम में मुख्यता उपस्थित थे.

Back to top button