उपलब्धि : डफरीन की नई इमारत में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
महिलाओं का जीवन हुआ सुखमय

* 9 महीने में 4750 नवजात का हुआ जन्म
अमरावती/दि.22 – यहां के जिला महिला अस्पताल डफरीन की नई इमारत में उपलब्ध सेवा सुविधाओं के कारण गरीब-जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं का जीवन बदल गया है. इस अस्पताल में विगत 9 महीने में 4 हजार 865 महिलाओं की प्रसुती होकर कुल 4 हजार 750 नवजात शिशुओं का जन्म हुआ है. इनमें 2 हजार 470 लडके तो 2 हजावर 280 कन्याओं का जन्म होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.
जिला महिला अस्पताल की पुरानी इमारत में पर्याप्त सुविधाओं नहीं होने से उपचार के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं परेशानी हो रही थी. लेकिन नई इमारत के कारण अब यह समस्या हल हो गई है.
* एसएनसीयू में 1352 बालक भर्ती
जो बालक कम दिन, कम वजन अथवा प्रसुति के बाद गंभीर होते है, ऐसे बालकों की जान बचाने के लिए उन्हें तत्काल एसएनसीयू विभाग में भर्ती किया जाता है. अनेक बालक उनके शरीर का पूर्ण विकास होने तक डेढ से दो महिने भर्ती रहते है. यहां पर करीब 1352 उपचार के लिए भर्ती रखे गए थे, यह जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी.
* नई इमारत में आधुनिक सुविधाएं
जिला महिला अस्पताल की नई इमारत में ब्रेस्ट कैन्सर की जांच करने के लिए मैमोग्राफी सुविधा शुरु हुई है. तथा आधुनिक सुविधा युक्त एसएनसीयू के साथही अब एमएनसीयू यानी मदर न्यूबर्न केयर यूनिट भी क्रियान्वित किया गया है.
नई इमारत के कारण मरीजों को मिलने वाली सेवासुविधाओं में बढोतरी हुई है. अस्पताल में आने वाले लोगों ने अस्पताल व परिसर को स्वच्छ और साफसुथरा रखने प्रशासन को सहयोग करना चाहिए.
-डॉ. विनोद पवार, वैद्यकीय अधीक्षक,
डफरीन.





