सीजेआई गवई का अपमान करनेवाले अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ हो कार्रवाई

गाडगे नगर पुलिस थाने को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.29- हाल ही में अनिरुद्धाचार्य नामक कथा वाचक द्वारा देश के मुख्य न्यायामूर्ति भूषण गवई के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अदालत व संविधान सहित बौद्ध समाजबंधुओं का अपमान किया गया ैहै. अत: अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, इस आशय की मांग मातोश्री रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी बौद्ध समाजबंधुओं द्वारा गाडगे नगर पुलिस थाने को सौंपी गई शिकायत में की गई है.
इस विषय को लेकर अमोल इंगोले के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, अनुसूचित जाति से वास्ता रखनेवाले देश के प्रधान न्यायमूर्ति भूषण गवई के बारे में अनिरुद्धाचार्य द्वारा अलग-अलग न्यूज चैनल पर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. जिससे सीजेआई भूषण गवई सहित देश की अदालत व संविधान के साथ ही अनुसूचित जाति में शामिल रहनेवाले बौद्ध समाजबंधुओं का अपमान हुआ है. अनिरुद्धाचार्य द्वारा दिए गए बयानों के चलते दो समाजों के बीच तनाव व्याप्त होने की पूरी संभावना है. जिसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस शिकायत को स्वीकार करने के साथ ही गाडगे नगर पुलिस ने इसकी जांच का जिम्मा साईबर सेल को सौंप दिया है.

Back to top button