छात्रा की मौत के जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

पूर्व विधायक राजकुमार पटेल की मांग

* पानी टंकी हादसे की शिकार छात्रा के परिजनों को बंधाया ढांढस
चिखलदरा/ दि. 30- तहसील के नागापुर में मंगलवार दोपहर आश्रम शाला की पानी की टंकी ढह जाने से मृत छात्रा के बिलखते परिजनों को पूर्व विधायक और प्रहार नेता राजकुमार पटेल ने धीरज बंधाया. उन्होंने प्रशासन से हादसे के लिए जिम्मेदार और लापरवाह आश्रम शाला संचालकों पर तत्काल और कडे एक्शन की मांग की. पटेल ने क्षेत्र के अस्पताल की आज सुबह की स्थिति को वीडियों के माध्यम से वायरल कर वहां भी लापरवाह पूर्ण कार्यप्रणाली को उजागर किया. पटेल ने दोनों प्रकरणों में दोषियों पर तत्काल एक्शन लेने कहा. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी प्रशासन को दी.
गौरतलब है कि नागापुर में पानी की टंकी गिर जाने से छात्रा सुमरती जामुनकर की दर्दनाक मृत्यु हो गई. जबकि तीन अन्य छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी होने से उनका परतवाडा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना से मेलघाट की दोनों तहसीलों धारणी तथा चिखलदरा के आदिवासी भाईयों में दु:ख और क्षोभ हैं.
पूर्व विधायक पटेल आज सुबह अस्पताल पहुंचे.् उन्होंने देखा कि सुबह पौने 11 बजे भी वहां पोस्टमार्टम कक्ष का दरवाजा नहीं खुला है. ताला लटका दिखाई दिया. प्रहार नेता पटेल ने मीडिया को इस बात के वीडियों बताकर प्रशासन से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई. उन्होंनें मृत छात्रा सुमरती के परिजनों की तीव्र भावनाएं सुनने के बाद लापरवाह अफसरों और संस्था संचालकों पर कडे एक्शन का भरोसा दिलाया. इसके लिए जरूरत पडने पर आंदोलन का रूख अपनाने की तैयारी दर्शाई. पटेल के साथ अनेक गांवों के आदिवासी कार्यकर्ता मौजूद थे. जो सभी गुस्से में दिखाई पड रहे थे. नागापुर की घटना से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा स्पष्ट झलक रहा था.

Back to top button