24 घंटे में 51 लोगों पर एक्शन
नागपुरी गेट थाना खासा सक्रिय

* मामला यातायात मेें बाधा पहुंचाने का
अमरावती/ दि. 22- सडक पर अपने फोर व्हीलर से लेकर दुपहिया तक बेतरतीब खडे कर देना और यातायात में बाधा उत्पन्न करने के 24 घंटे के अंदर 51 केसेस नागपुरी गेट थाना पुलिस ने दर्ज किए है. इसके लिए अधिकारी और अंमलदार नियुक्त कर धारा 285 और 287 बीएनएस के तहत 51 लोगों पर कार्रवाई कर विस्तृत पंचनामा कर अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी निरीक्षक एच.एल. उरलागोंडावार ने दी. उन्होंनें बताया कि त्यौहार को देखते हुए बडे प्रमाण में लोग सडकों पर यहां वहां वाहन खडे कर देते हैं. ऐसे में नागपुरी गेट चौक, टांगा पडाव, पठान चौक, लालखडी, जमील कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर आदि ऐरिया में कार्रवाई की गई.





