रविनगर मार्ग के होर्डिंग निकालने की मनपा द्बारा कार्रवाई
शहर में लगे अवैध बैनर व फ्लैक्स के विरोध में शुरू हुआ अभियान

अमरावती/ दि. 1– शहर में लगाए जा रहे अवैध होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स के विरोध में मनपा ने कार्रवाई शुरू की है. इस कार्रवाई के तहत रविनगर मार्ग के अवैध होर्डिंग निकालने की कार्रवाई मनपा ने की.
फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम डालना अनिवार्य है तथा बाजार व परवाना विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य है. अवैध फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग रहने पर उन पर मामले दर्ज किए जानेवाले हैं. शहर के फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग निकालने की कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं. होर्डिंग की स्टेबिलिटी भी देखने के निर्देश दिए गये हैं. जो होर्डिंग अवैध साबित होगे उसे निकालने के निर्देश मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने दिए थे. बाजार व परवाना विभाग की होर्डिेग बाबत जो शर्त है वह जो पूर्ण करेगा. उन्हें होर्डिग की एनओसी दी जाए. बाजार व परवाना विभाग व अतिक्रमण विभाग द्बारा अवैध फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग निकालने की कार्रवाई लगातार शुरू रखने की स्पष्ट सूचना दी गई थी. कोई भी अवैध फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग शहर में न लगाए. अन्यथा संबंधितों पर फोजदारी कार्रवाई की जानेवाली है. मनपा आयुक्त के आदेश के मुताबिक सोमवार 30 जून को जेसीबी से रविनगर मार्ग के अवैध फलक हटाने की कार्रवाई की गई. इस निमित्त अमरावती मनपा के तोडू दस्ते द्बारा तत्काल कार्रवाई शुरू कर बाजार परवाना विभाग से लायसेंस धारक होर्डिंग की जानकारी प्राप्त कर अवैध होर्डिंग हटाने की कार्रवाई को तत्काल शुरू किया गया. यह कार्रवाई बाजार व परवाना विभाग के कर्मचारी, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने की.





