कुंभारवाड़ा, जनता कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण निर्मूलन ेकी कार्रवाई
दो गलियों में लगे टिनशेड और नालियों पर कांक्रीट के स्लैब तोड़े गए

अमरावती/दि.10 – अमरावती मनपा शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, नालियों पर निर्माण और सार्वजनिक मार्गों पर अवरोधों को हटाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में, जोन क्रमांक 4 बडनेरा के अंतर्गत कुंभारवाड़ा, जनता कॉलोनी क्षेत्र की दो बड़ी गलियों में नागरिकों ने अपने घरों के सामने बड़ी मात्रा में टिनशेड लगा लिए थे और नालियों पर कांक्रीट के स्लैब रखकर अतिक्रमण कर लिया था.
इस अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में नालियों का प्रवाह बाधित हो रहा था और सफाई व यातायात में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इसे ध्यान में रखते हुए, अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, अपर आयुक्त शिल्पा नाईक और उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर के आदेशानुसार 08 अक्टूबर को अतिक्रमणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. राजापेठ पुलिस थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से तथा अतिक्रमण दल प्रमुख श्याम चावरे के मार्गदर्शन में विभाग के कर्मचारियों ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी. घरों के सामने रखे सभी टीन शेड, नालियों पर लगे कांक्रीट के स्लैब व अन्य बाधाएं हटा दी गईं. इस कार्रवाई के दौरान नागरिकों को पूर्व सूचना देकर अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गई थी. लेकिन निर्देशों की अवहेलना के कारण अंततः मनपा ने सीधी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिए. मनपा प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों, नालियों, फुटपाथों पर यदि कोई शेड, निर्माण या संरचना का अतिक्रमण किया गया तो उसे तत्काल ध्वस्त कर दिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्ण अमरावती बनाने के लिए स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील की है.





