मॉल में पार्किंग शुल्क की वसूली की गई तो होगी कार्रवाई
जिला ग्राहक संरक्षण परिषद का निर्देश, मनपा को पत्र

अमरावती/दि.4– शहर के विविध मॉल्स, मल्टीप्लेक्स तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आनेवाले ग्राहकों से वाहन पार्किंग शुल्क वसुली करनेवालोंं पर कडी कार्रवाई के निर्देश जिला ग्राहक संरक्षण परिषद के सचिव तथा जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने बुधवार को जारी किए. इस बाबत पत्र भी अमरावती मनपा को भेजा है.
शहर के विविध मॉल्स- मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ग्राहकों से की जा रही अवैध पार्किंग शुल्क वसुली को लेकर ग्राहक परिषद के अशासकीय सदस्य समीर जवंजाल ने जिला ग्राहक संरक्षण परिषद में शिकायत की थी. जिसमें मनपा प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए गए. मनपा की अनदेखी व अघोषित छूट के कारण ही मॉल संचालकों ने ग्राहकों से अवैध वसूली शुरू की है. जिससे मॉल में आनेवाले ग्राहक पार्किंग शुल्क देने से बचने मॉल के सामने, सडक पर कहीं पर भी अपने वाहन पार्क कर देते है. जिससे यातायता में बाधा निर्माण होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला ग्राहक संरक्षण परिषद में मनपा आयुक्त के नाम जारी पत्र में तत्काल उचित कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट पेश करने कहा गया है.





