दिन में पथदिप शुरू रहने पर की जाएगी कार्रवाई

महावितरण की पालिका, ग्रामपंचायतों कों चेतावनी

अमरावती /दि.18– दिन में पथदिप शुरू दिखाईं देने पर कार्रवाई कि जाएगी ऐसी चेतावनी महावितरण ने स्थानीय स्वराज्य संस्था व ग्रामपंचायतो को दी है. महावितरण ने कुछ स्थानो पर जांच की तब उन्हें दिन में पथदिप शुरू दिखाईं दि है. बेवजह दिन में पथदिप शुरू दिखाई देने पर महावितरण नें कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
ग्रामपंचायत अतंर्गत आनेवाले पथदिपों के बिजली बिल भरने की जाबाबदारी ग्रामपंचायत की रहती है महावितरण कंपनी पथदिपो के लिए स्वतंत्र बिजली कि आपुर्ती करती है. दिन में बिना वजह पथदिप शुरू रहने से संबंधित ग्रामपंचायतो को नुकसान होता है. समय पर पथदिप चालु व बंद किए जाने के लिए स्वयंमचलीत यंत्रणा अथवा आवश्यक मानव संसाधन कि कमी के चलतें ग्रामपंचायत के पथदिप दिन में भी शुरू रहते है. अनेक ग्राप क्षेत्र में दिन में पथदिप शुरू रहने का निदर्शन में आया है. जिसको लेकर महावितरण ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

 

Back to top button