‘मेलघाट स्वास्थ्य परिक्रमा’ में सक्रिय रूप से शामिल हो
जिलाधिकारी आशीष शेरेकर ने डॉक्टर्स से की अपील

अमरावती/दि.10 -मेलघाट की महिलाओं और बालकों के स्वास्थ्य के लिए मेळघाट परिक्रमा यह उपक्रम चलाया जा रहा है. महीने में एक दिन इस क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए निजी डॉक्टरों ने इस उपक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने की है.
जिलाधिकारी कार्यालय में वॉर रूम बैठक में सामाजिक और आरोग्यविषयक जायजा लिया गया. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले सहित शहर के वैद्यकीय व्यावसायिक उपस्थित थे. जिलाधिकारी येरेकर ने मेलघाट के स्वास्थ्य विषयक समस्यों की जानकारी दी. यहां पर की जा रही उपाय योजनाओं के कारण माता व बाल मृत्यु नियंत्रण है. हालांकि, इस पर स्थायी उपाय योजना करने के लिए महिला व बालकों के स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच की जाएगी. स्वास्थ्य की प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के साथही महिलाओं व बालकों को पूरक आहार मिलें, इसके लिए डॉ. आशिष सातव ने सुझाए उपायों पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एकात्मिक बाल विकास विभाग को सहयोग किया जाएगा. इसके साथ ही 11 से 18 वर्ष आयुगट के बच्चों के किडनी की जांच की जाएगी. इसमें प्रमुखता से किडनी की बीमारी पाए जाने वाले केंद्रों पर ध्यान केंद्रीत किया जाएगा.





