अदानी ने अंबानी से खरीदा बिजली प्रकल्प
बूटी बोरी का यूनिट 4 हजार करोड कीमत

नागपुर/ दि. 9- अनिल अंबानी का बूटीबोरी स्थित विदर्भ पॉवर लिमिटेड अब अदानी पॉवर ने लगभग 4 हजार करोड में खरीद लिया है. जिससे विदर्भ में अदानी के दो बिजली प्रकल्प हो गये हैं. उनकी उत्पादन क्षमता 18150 मेगावाट हो जायेगी, ऐसी जानकारी कंपनी अधिकारियों ने दी.
कंपनी अदानी पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी ख्यालिया ने विदर्भ बिजली प्रकल्प खरीदने की पुष्टि करते हुए इसे कंपनी की नीति के अनुरूप बताया और दावा किया कि देश के लोगों को शाश्वत एवं सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी. अदानी पॉवर ने तिरोडा में भव्य ताप बिजली घर पहले ही स्थापित कर रखा है. उसकी क्षमता 3300 मेगावाट रही हैंं.
यहा उल्लेखनीय है कि पखवाडे भर पहले ही अदानी समूह ने वर्धा के दत्ता मेघे संस्थान से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल संचालित करने अनुबंध किया है. अब दिवालिया हुई विदर्भ पॉवर कंपनी को खरीद लिया. गत दिनों बंबई उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अदानी पॉवर की निराकरण योजना को मान्यता दी थी. सोमवार को उस पर क्रियान्वयन किया गया. अदानी पॉवर के पास अब ब्राउन फील्ड और ग्रीन फील्ड बिजली उत्पादन प्रकल्पों की संख्या 8 तक जा पहुंची है. 2029- 30 तक अदानी पॉवर ने 30670 मेगावाट विद्युत क्षमता का लक्ष्य रखा हैं. अभी भी वह देश में बिजली उत्पादन में अग्रणी हैं.





