वर्धा के अपर जिलाधिकारी कोरोनाबाधित

अपर जिलाधिकारी व जिला खनिकर्म अधिकारी का दफ्तर तीन दिन के लिए सील

वर्धा दी ८– जिला प्रशासन के अपर जिलाधिकारी कोरोनाबाधित पाये जाने से सर्वत्र हडकम्प मचा हुआ है़ इसके पूर्व एक वरिष्ठ अधिकारी बाधित पाये गए थे़ खबरदारी के तौर पर अपर जिलाधिकारी व जिला खनिकर्म अधिकारी का दफ्तर तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है़
जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी के पुत्र की कोरोना टेस्ट दो दिन पूर्व पाजिटिव पायी गई थी़ परिणामवश अपर जिलाधिकारी ने स्वयं अपनी कोरोना जाच की़ उनकी रिपोर्ट भी मंगलवार को पाजिटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी़ यह बात जिलाधिकारी कार्यालय में पता चलते ही अन्य अधिकारी व कर्मियों में खलबली मच गई़ खबरदारी के तौर पर अपर जिलाधिकारी तथा जिला खनिकर्म अधिकारी का दफ्तर आगामी तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है़ इस दौरान संपुर्ण परिसर सैनिटाईज्ड किया जाएंगा़ साथ ही अपर जिलाधिकारी व उनके पुत्र के निकट संपर्क में आनेवालों की खोजबीन शुरु है़ कुछ लोगों को क्वारंटाईन भी किया गया है़

Back to top button