वीकेंड में चिखलदरा में भेजे जाएंगे अतिरिक्त जवान
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एसपी का निर्णय

अमरावती/ दि. 1– हर वर्ष मानसून में चिखलदरा में पर्यटकों की भीड बढती है. हर सप्ताह शनिवार व रविवार को चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या काफी रहती है. कुछ सप्ताह तो वाहन खडे करने पर्यटकों को जगह मिलना मुश्किल हो जाता है. वाहनों की भीड बढने के कारण मामूली दुर्घटना, आपसी विवाद भी होेते हैं. इस कारण संपूर्ण मानसून में हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को चिखलदरा में अमरावती मुख्यालय से अतिरिक्त मनुष्य बल भेजा जायेगा, ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सोमवार 30 जून को कहा है.
विदर्भ के नंदनवन के रूप में पहचाने जानेवाले चिखलदरा में निसर्ग सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. शनिवार और रविवार को होनेवाली भीड पुलिस के लिए चुनौती भरी रहती है. यातायात की दुविधा टालने के साथ ही दुर्घटना न होने के लिए दो दिन परतवाडा से चिखलदरा मार्ग पर आवाजाही के लिए दो स्वतंत्र मार्ग निश्चित किए गये हैं. साथ ही प्रत्येक पाइंट पर पुलिस बंदोबस्त रखा जाता है. फिर भी पुलिस की कमी महसूस होती है. इस कारण इस बार जिला परिषद अधीक्षक ने चिखलदरा में हर सप्ताह में शनिवार और रविवार को अमरावती से अतिरिक्त मनुष्य बल भेजने का निर्णय लिया है. वास्तविक रूप से हाल ही में हुए तबादलों में चिखलदरा पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी, एएसआय अधिक संख्या में दिए गये हैं. लेकिन फिर भी उन संख्याओं और पर्यटकों की संख्याओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मनुष्य बल भेजा जानेवाला है. ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा.





