आदित्य राहल ने किया कुंभ स्नान

अमरावती – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व व्यवसायी कर्नलसिंह राहल के बेटे तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य राहल ने प्रयागराज पहुंचकर कुंभ यात्रा के दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगाई तथा महाकुंभ दौरान संगम स्नान करने का पुण्यलाभ लिया.





